पीलीभीत, मार्च 15 -- होली त्योहार पर श्रीराध मनमोहन ट्रस्ट की ओर से शहर के मोहल्ला तुलाराम में श्री राधा कृपाकुंज में बृज की संस्कृति का वर्धन करते हुए हित परिकरों के माध्यम से रंगीली होली के साथ दिव्य रसमयी संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और बृज के रसिया का आनंद लिया। बृज अनुरागी अभिषेक सिंह पटेल गोल्डी ने कहा कि सनातन धर्म के स्वच्छ और पावन बनाए रखने के लिए हम सभी को अपने पर्वों के मूल उत्पत्ति के बारे में ज्ञान अर्जन करते हुए अपने बच्चों में भी उसकी महत्वता को समझाना होगा। होली सदैव से भक्ति, प्रेम को परिभाषित करने का महापर्व है। इसको हिंदू समाज मदिरापान, अभक्ष्य पदार्थ खाने में कदापि व्यर्थ न करे। हम सभी बृज की महिमा, संस्कृति से जुड़कर सदा सदा के लिए अपने को परम आनंद पथ...