भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय वैश्य महासभा भागलपुर के बैनर तले रविवार को दीपनगर में बृज बिहारी प्रसाद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष गौरव कलवार ने की। समारोह में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, अरविंद पंजियार, कमल जायसवाल, हरिओम वर्मा, रमन साह, बृजेश साह, कृष्ण भगत, दिलीप जायसवाल और विशाल आनंद उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बृज बिहारी प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे वैश्य समाज के गौरव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...