मथुरा, मई 22 -- दिव्य शक्ति अखाड़ा की बैठक बुधवार को अन्नपूर्णा देवी मंदिर पर हुई, जिसमें बृज चौरासी कोस के वन, उपवन, मंदिर, मठ, पर्वत, कुंडों व प्राचीन लीला स्थलियों की सुरक्षा के लिए ब्रज प्रदेश का निर्माण कर केंद्र सरकार उसको अपने अधीनस्थ लेकर विकास करे एवं बृज का संरक्षण करे ताकि बृज की उन्नति हो सके। संगठन के ब्रजमंडल कोस अध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि सरकार कॉरिडोर का निर्माण कर रही है, अच्छा कार्य है, लेकिन शासन और प्रशासन को दुर्घटना रोकने के लिये मंदिर के प्रांगण क्षेत्र को विस्तार कर मंदिर के बाहर चबूतरा भोग भंडार को लेकर उसका विस्तार किया जाए। रामकृष्ण गोस्वामी ने कहा कि बृज बचाओ, यमुना बचाओ, तथा पहाड़ों का खनन इनको सरकार गंभीरता से लेकर इनको पूर्ण रूपेण रक्षित करे। बैठक में भागवत आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी, हरि सुरेशाच...