गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरयू नहर कॉलोनी निकट इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक की गई। परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ खंड 2 के इं. बृजेश द्विवेदी को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष समिति का चेयरमैन बनाया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव, संरक्षक अशोक पांडेय, वरुण वर्मा बैरागी, पं. श्याम नारायण शुक्ल, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश मिश्रा, अनूप कुमार, इं. सौरभ श्रीवास्तव, इजहार अली, बंटी श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष विनीता सिंह, महामंत्री डॉ. सरिता सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता सिंह, कुमुदिनी सिंह, अमृता राय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...