उरई, अक्टूबर 1 -- उरई। संवाददाता जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज उरई और डीवी कॉलेज में तीन वर्गों में संपन्न हुई।प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सामान्य वर्ग में जगम्मनपुर के बृजेंद्र प्रथम स्थान, जूनियर वर्ग में आदर्श कुमार और सीनियर वर्ग में स्वस्तिक वर्मा ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को 2 अक्टूबर को कार्यक्रम में मंच से पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत जीआईसी और डीवी कॉलेज उरई में जूनियर, सीनियर और सामान्य वर्ग में जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गों जूनियर वर्ग जिसमें कक्षा 9 से 12 एवं सीनियर वर्ग स्नातक और परास्नातक तथा सामान्य वर्ग में संपन्न हुई। चित्रकला प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज उरई सह नोडल सुनील सरोज प...