रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में बुजुर्ग को बंधक बनाकर मारपीट मामले में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने पत्नी, साला और बेटों समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शहर निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह अपने बेटे और पत्नी के साथ रहते हैं। आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है और विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी देती हैं। आरोप है कि उनका साला भी अपनी बहन का साथ देता है। पीड़ित के मुताबिक, आठ नंबवर की सुबह उनकी पत्नी, तीन बेटों और उनके साले ने एक-एक साथ उसके साथ पहले मारपीट की और फिर रस्सियों से बांध रखा। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित को जिला अस्पताल भर्ती कराया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मारपीट में उनका...