आगरा, जुलाई 28 -- सदर के मधुनगर फूलबाग क्षेत्र में 26 जुलाई को गायों को चारा खिला रहे बृजवासी गौरक्षक सेना संगठन के सदस्यों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित गनपत ने बताया वह अपने साथियों संग बेसहारा गायों को चारा खिला रहे थे। तभी वहां आकर निखिल अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल व उनकी मां ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वीडियो बनाने पर मोबाइल फोन तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...