गोपालगंज, नवम्बर 28 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र के गणेश डूमर गांव में छापेमारी कर बृजलाल सिंह हत्याकांड के दो वर्षों से फरार नामजद आरोपी जगन्नाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व सितंबर माह में जमीन विवाद को लेकर सोए हुए अवस्था में धारदार हथियार से बृजलाल सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी भागमनी देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें पड़ोसी बलिंदर सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंदन कुमार सिंह, जंग बहादुर सिंह, श्यामदेव सिंह और जगन्नाथ सिंह को नामजद किया गया था। कांड दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी ...