महाराजगंज, नवम्बर 16 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बृजमनगंज में करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही स्मार्ट दुकान परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। परियोजना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर निर्माण सामग्री, संरचना और प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि स्मार्ट दुकानें पूरी तरह मानक अनुरूप ही नहीं, बल्कि गुणवत्ता के मामले में मानक के हिसाब से बन रही हैं। कहा कि मजबूती सुनिश्चित करने के लिए उच्च श्रेणी की सरिया, गिट्टी और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे दुकानें टिकाऊ और सुरक्षित बन सकें। निर्माण स्थल पर अधिकारियों व तकनीकी कर्मचारियों की मौजूदगी में ढांचे की जांच की गई और कार्य से जुड़े विभागीय कर्मियों को आव...