महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज से फरेंदा मार्ग पर बनगढ़िया पुल के पास ट्रकों की लंबी कतार लगनी आम हो गई है। स्थिति यह है कि करीब एक किलोमीटर से अधिक तक ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे सड़क का आधा हिस्सा ट्रकों के कब्जे में चला जाता है। इसके कारण दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ-साथ एंबुलेंस और स्कूल वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां प्रशासनिक व्यवस्था न होने के कारण ट्रक चालक मनमाने ढंग से सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। यदि ट्रकों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए और यातायात पुलिस द्वारा नियमित निगरानी की जाए, तो जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...