महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बृजमनगंज में अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर के आकांक्षी नगर योजना अंतर्गत निर्मित लाइब्रेरी, राजकीय बाग, पार्क एवं नगरोदय योजना अंतर्गत निर्मित दुकान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखो की जांच भी की। नगर में नव निर्मित वेंडिंग जोन में दुकानदारों से बातचीत भी की। नगर में ठेला लेकर घूमने वालों तथा सब्जी व फल की दुकान लगाने वालों को वेंडिंग जोन में जाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने कूड़ा करकट को एमआरएफ सेंटर में भिजवाने की हिदायत दी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल, अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, अवर अभियंता विजय यादव, प्रधान लिपिक रमेश चौधरी, लिपिक राहुल यादव, सभासद धर्मेन्द्र...