महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बृजमनगंज को नगर विकास मंत्रालय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया है। इससे अब नगर के विकास की रफ्तार तेज होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है। संयुक्त सचिव नगर विकास अनुभाग कल्याण बनर्जी ने 27 अगस्त को इस संबंध में पत्र जारी किया। आदर्श नगर पंचायत बनने से बृजमनगंज को चार करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी, जिसे सड़कों, नालियों, पाइपलाइन, पार्क और पथ प्रकाश सहित अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। दिसंबर 2019 में बृजमनगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिला था। मई 2023 में हुए पहले चुनाव में राकेश कुमा...