महाराजगंज, अक्टूबर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज कस्बे में मंगलवार की शाम से शुरू हुआ पारंपरिक भरत मिलाप का रात्रि मेला बुधवार की सुबह तक भक्तिमय माहौल में चलता रहा। जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। भोर तक श्रद्धालु इस ऐतिहासिक मेले के साक्षी बने रहे। मंगलवार की शाम साढ़े आठ बजे ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में मेले का शुभारंभ फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और नगर पंचायत बृजमनगंज के चेयरमैन राकेश जायसवाल ने प्रभु श्रीराम-सीता के डोल की आरती दिखाकर किया। इसके बाद श्रीरामलीला समिति द्वारा राम दरबार की झांकी के साथ ऐतिहासिक भरत मिलाप की शुरुआत हुई। झांकी में प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ निकली शोभायात्रा स्टेशन रोड होते हुए पूरे कस्बे में भ्रमण करती रही। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों के दरवाजों पर...