गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सावन माह पहले सोमवार को नूंह के पांडवकालीन मंदिर पर बृजमंडल यात्रा के लिए गंगाजल लाने के लिए समिति पदाधिकारी बुधवार को हरिद्वार रवाना हो गए है। इसमें बृजमंडल यात्रा समिति के पदाधिकारी सुरेन्द्र सैनी समेत अन्य लोग शामिल है। वहां से गंगाजल लेकर गुरुवार शाम तक गुरुग्राम आएंगे। यह गंगाजल सेक्टर-10 के श्रीराधा कृष्ण मंदिर में रखा जाएगा। यात्रा समिति के प्रधान धर्मेन्द्र फौजी ने कहा कि बृजमंडल यात्रा सेक्टर-10 के श्रीराधा कृष्ण मंदिर से 14 जुलाई को सुबह 8:30 बजे नूंह के लिए निकलेगी। बृज यात्रा में गुफवाला मंदिर के मंडलेश्वर समेत कई साधु संतों को नूंह में जलाभिषेक के लिए आमंत्रित किया गया है। नूंह के पांडव कालीन शिव मंदिर में पहुंच कर जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद यात्रा फिरोजपुर झिरका के झिर म...