नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पहलवानों और डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह में महीनों तक रस्साकशी जारी रही थी। सिंह और पहलवानों के बीच के दंगल में कई मोड़ आए थे और उस दौरान जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ था। कई लोगों ने विरोध में पुरस्कारों की वापसी की साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान तक कर दिया था। मामले की जांच के लिए समितियां भी गठित हुईं थीं। यह मामला वर्ष 2023 की शुरुआत में ही प्रारंभ हो गया था। जनवरी महीने में महिला पहलवानों ने सिंह पर यौन शोषण और धमकी का आरोप लगाया था। जंतर-मंतर पर उनका विरोध-प्रदर्शन सुर्खियों में आ गया था। इसकी बड़ी वजह यह थी कि इसमें साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे दिग्गज पहलवान शामिल थे। सिंह के खिलाफ दर्ज हुई थीं दो एफआईआर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्...