संवाददाता, जुलाई 1 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंगलवार (एक जुलाई 2025) को 52 वां जन्मदिन है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने ही अंदाज में उनका (अखिलेश यादव का) जिक्र किया। बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण का वंशज और धार्मिक व्यक्ति बताया। साथ ही यह जोड़ा कि वे कभी-कभी धर्म को लेकर जो बयान देते हैं वो उनकी मजबूरी है। पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के पुण्य तिथि कार्यक्रम में संतकबीरनगर आए बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ये बातें कहीं। बृजभूषण के इस बयान की सोशल मीडिया में खासी चर्चा हो रही है। वायरल हो रहे बयान में इसमें उन्होंने कहा कि अखिलेश या...