नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- यूपी के बाहुबली नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए गए बृजभूषण का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण रास्ते में फंस गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को एक खेत में सुरक्षित उतार लिया। बृजभूषण ने सोशल मीडिया पर खुद पूरी घटना की जानकारी साझा की और समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। यहां से सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए। घटना बिहार के संदेश विधानसभा क्षेत्र से दिनारा विधानसभा क्षेत्र जाते समय हुई। बृजभूषण पहले संदेश में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर चुके थे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से दिनारा के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में अचानक मौसम बिगड़ गया। घने बादल, ...