नई दिल्ली, जनवरी 26 -- यूपी के बाराबंकी नगर के आवास विकास एलआईसी मोड़ स्थित एक कपड़ा शोरूम का उद्घाटन करने सोमवार को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। उन्होंने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर अयोध्या सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अयोध्या से चुनाव लड़ने का फैसला समय आने पर करेंगे। इसी कार्यक्रम में जब उनसे पूर्व सांसद विनय कटियार द्वारा अयोध्या से टिकट मांगे जाने के बारे में पूछा गया, तो बृजभूषण सिंह ने कहा कि विनय कटियार अयोध्या से चुनाव लड़े यह उनका हक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर विनय कटियार टिकट की मांग कर रहे हैं, तो यह उनका अधिकार है और इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है। बाराबंकी में कपड़ा व्यवसाई पवन कुमार जैन, भाजपा के जिला संयोजक नवीन सिंह राठौर समेत भारी संख्या में लोगों द्वारा...