नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर अचानक मुंह के बल गिर गए और गुलाटी खा गए। इस दौरान पास में खड़े सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते रह गए लेकिन उन्हें गिरने से रोक नहीं पाए। थोड़ी देर के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ हर कोई हक्का-बक्का रह गया लेकिन गिरने के तुरंत बाद बृजभूषण शरण सिंह उठे और मुस्कुराने लगे। उन्हें मुस्कुराता देख सबने राहत की सांस ली। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आठ जनवरी का बताया जा रहा है। इस दिन बृजभूषण शरण सिंह का 69 वां जन्मदिन भी था। मौका गोंडा के नंदनी नगर में आयोजित आठ दिवसीय राष्ट्र कथा महोत्सव के समापन समारोह का था। इसमें संत ऋतेश्वर महाराज को कथा के लिए आमंत्रित किया गया था। आठ जनवरी को कथा का समापन भी था और बृजभूषण शरण सिंह का जन्...