नई दिल्ली, जनवरी 28 -- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सांसद बेटे करण भूषण सिंह ने भी यूजीसी को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है। यही नहीं करण भूषण सिंह ने यूजीसी को लेकर पुनः विचार की मांग उठाई है। करण भूषण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर यूजीसी को लेकर अपना स्टैँड स्पष्ट कर दिया है। इसके साथ स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य वाले मामले पर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी संसदीय समिति का रोल नहीं है। उनके इस पोस्ट से चर्चा पर विराम लग गया है। बृजभूषण शरण के सांसद बेटे करण भूषण ने अपने ऐक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि सोशल मीडिया एवं समाचार चैनल के माध्यम से मीडिया के एक धड़े द्वारा यूजीसी के नए नियम को लेकर मेरे विरुद्ध अनेकों प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रहीं है। बिना मेरा पक्ष जाने ऐसा कैंपेन चलाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं यह ...