जहानाबाद, जनवरी 8 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित मिडिल स्कूल परिसर में प्रखंड स्तरीय शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा मखदुमपुर मिडिल स्कूल के लंबे समय तक प्रधानाध्यापक के पद पर थे। इसी क्रम में उन्हे राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया था। शिक्षक नेता के रूप में वे आजीवन शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा ने की। इस मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, विद्यालय के पूर्व हेड मास्टर राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रामप्रवेश सि...