अमरोहा, जुलाई 12 -- सावन कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं कांवड़ियों ने भी जल भरकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कांवड़ियों के कई जत्थे बृजघाट से जलकर भरकर अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए। हरिद्वार से घर लौटने वाले कांवड़िए भी गजरौला से गुजरे। शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इसके चलते शुक्रवार सुबह बृजघाट से कांवड़ियों के कई जत्थों ने स्नान के बाद गंगाजल भरा और अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए। रामपुर व संभल जिले के कांवड़ियों ने बृजघाट से जल भरा। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे की चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी ओवरब्रिज के आसपास पुलिस तैनात है। वहीं मोहम्मदाबाद, कांकाठेर आदि गांवों के सामने भी पुलिस तैनात की गई है। वहीं बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे प...