संभल, जुलाई 16 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी निवासी एक युवक की रविवार रात बृजघाट जल लेने जाते समय सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गुमसानी निवासी छुट्टन उर्फ छोटे (35) पुत्र किशन ठाकुर रविवार रात अपने अन्य साथियों के साथ बाइक द्वारा बृजघाट जल लेने जा रहा था। जब कांवड़ यात्रा के दौरान वह सोनाली वाली जारत पर पैसे चढ़ाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में छुट्टन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार सवार भी चोटिल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद अन्य कांवड़ियों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को गांव में हिंदू रीति-रिवाज के साथ युवक का अंतिम सं...