हापुड़, अप्रैल 30 -- गंगानगरी में प्रारंभ हुए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा निकाली गई मंगल कलश यात्रा पर रास्तों में खड़ी महिला बच्चों समेत भक्तों की भीड़ ने जमकर पुष्पवर्षा की। वैशाख मास के पावन उपलक्ष्य में मंगलवार को ब्रजघाट गंगानगरी की अमृत परिसर धर्मशाला के पास श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसके उपलक्ष्य में प्रथम दिवस में 108 महिलाओं ने अपने सिर पर गोमाता और गंगा जल से भरे कलश रखकर मंगल शोभायात्रा निकाली। शिव चौक समेत विभिन्न मुख्य रास्तों से होकर निकली मंगल कलश यात्रा पर महिला बच्चों समेत भक्तों की भीड़ ने जमकर पुष्पवर्षा की। वृंदावन से आए प्रसिद्ध कथा वाचक मोहनदास ने श्रीमद् भागवत कथा सुनने की महत्ता का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागत सुनने वाले पापों से होक...