बिजनौर, अगस्त 26 -- बिजनौर। रोडवेज के समीप स्थित बूढ़े बाबा के मठ पर सोमवार को लगे दोयज के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने कर्णफूल-प्रसाद आदि चढ़ाकर परिवार की कुशलता की कामना की। सुबह से ही मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की प्रसाद चढ़ाने को कतारें लगनी शुरू हो गई। रोडवेज के चौराहे से सीएमओ दफ्तर की ओर जाने वाला मार्ग पुलिस ने चौपहिया वाहनों के लिए बंद कराकर रखा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई थी। बूढ़े बाबा के मठ पर प्रसाद चढ़ाने के साथ ही यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने चाट-पकौड़ी व जलेबी का भी आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...