बाराबंकी, मई 18 -- विवाद को देखते हुए दरगाह पर तैनात रही पुलिस फोर्स बिना मेला भीड़ जुटने की सूचना से प्रशासन रहा सतर्क सतरिख। कस्बा स्थित सैयद सालार साहू गाजी रहमतुल्ला अलैय उर्फ बूढ़े बाबा की दरगाह पर लगने वाला सालाना उर्स और पारंपरिक मेले की अनुमति स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा न मिलने से इस बार मेला नहीं लगा। जबकि बड़े मंगल के बाद पड़ने वाले पहले शनिवार को लखनऊ सीतापुर, रायबरेली सहित कई जनपदों से आए जायरीन दरगाह पर फूल डाली पेश करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल मुस्तैद दिखाई दिया। दरगाह तक पहुंचने वाले तीन मुख्य मार्गों पर बेरीकेडिंग पुलिस ने पहले ही कर रखी थी। बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिकतर मेलार्थियों को बाहर से ही वापस कर दिया। लेकिन मन्नत लेकर दूर जनपदों से आए कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस द्वारा दूर से ही दर्शन करने ...