बाराबंकी, मई 17 -- सतरिख। सैयद सालार साहू गाजी रहमतुल्ला अलैय उर्फ बूढ़े बाबा की दरगाह पर लगने वाला सालाना उर्स और पारंपरिक मेले की अनुमति स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा न मिलने की वजह से इस बार मेला नहीं लगा। हालांकि बड़े मंगल के बाद पड़ने वाले पहले शनिवार को लखनऊ सीतापुर, रायबरेली सहित कई जनपदों से आए जायरीनों ने बूढ़े बाबा की दरगाह पर अकीदत के साथ फूल डाली पेश करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल मुस्तैद दिखाई दिया। दरगाह तक पहुंचने वाले तीन मुख्य मार्गों पर बेरीकेडिंग सतरिख पुलिस द्वारा पहले ही किया जा चुका था। बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिकतर मेलार्थियों को बाहर से ही बैरंग वापस कर दिया। लेकिन मन्नत लेकर दूर जनपदों से आए कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस द्वारा दूर से ही दर्शन करने दिया गया। सूना रहा मेला परिसर नहीं हुए कोई आयोजन:...