सिद्धार्थ, अक्टूबर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बैरिया खालसा गांव के टोला पिपरहवा के पास बूढ़ी राप्ती नदी में पिछले तीन-चार दिनों से तीन छोटे मगरमच्छों के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जानकारी के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर लोगों में नाराजगी है। ग्रामवासियों का कहना है कि छठ पूजा का पर्व है। इसी नदी में महिलाएं अर्घ्य देने और पूजन-पाठ करने के लिए जाती हैं। ऐसे में मगरमच्छों की मौजूदगी से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी भाजपा कठेला मंडल के संयोजक पुरुषोत्तम जायसवाल ने शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को दी। विधायक के हस्तक्षेप के बाद रविवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी इटवा मोहम्मद इलियास,...