सिद्धार्थ, अप्रैल 26 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद।जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव के पास से बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने के दौरान शुक्रवार दोपहर तीन युवक गहरे पानी में डूब गए थे। इसमें से एक का शव उसी दिन बरामद हो गया था लेकिन दो युवकों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ सलामती की दुआ करते हुए घटना के बाद से जमी है। स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ सर्च अभियान में लगी है। बूढ़ी राप्ती नदी में जो तीन लोग डूबे थे उनके एक युवक जमाल कान्हें कुसुम गांव का ही रहने वाला था जबकि दो सद्दाम व साहेब मोतिहारी, बिहार के रहने वाले थे। वह लोग राजमिस्त्री का काम करते थे। जुमा की नमाज पढ़ने के लिए तीनों काम जल्द खत्म कर पास से बहने वाली बूढ़ी राप्ती में नहाने चले गए थे। नहाते समय गहरे पानी का अंदाजा नहीं ह...