सिद्धार्थ, अप्रैल 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में जाकर शुक्रवार दोपहर में डूब गए। काफी तलाश के बाद एक का शव बरामद कर लिया गया है, दो की तलाश स्थानीय गोताखोर कर रहे हैं। डूबने वालों में एक जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव निवासी जबकि दो बिहार के बेतिया जिला के रहने वाले हैं। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है। एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है। कान्हे कुसुम गांव के पास से बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में गांव का ही एक युवक जमाल (18) पुत्र रशीद व गांव में ही किराए के मकान में रह रहे बिहार के बेतिया जिला के बरगदवा थाना रामपुर निवासी सद्दाम (37) पुत्र नत्थू व साहेब पुत्र कुरबान (19) जो राजमिस्त्री का काम करते थे साथ नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों गहरे...