सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव के पास से बही बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए थे। उनमें दो बिहार के मोतिहारी जिला के थे जबकि एक कान्हें कुसुम गांव का निवासी था। एक शव को शुक्रवार को ही बरामद कर लिया गया था बाकी दो का पता नहीं चल सका था। रविवार को घटना स्थल से 50 मीटर दूर पानी में उतराता हुआ दोनों का शव मिला। शव मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराना चाह रही थी लेकिन कान्हें कुसम गांव निवासी मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। एक शव जो बिहार का रहने वाला था उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कान्हें कुसुम गांव के पास से बही बूढ़ी राप्ती नदी में शुक्रवार क...