समस्तीपुर, फरवरी 23 -- खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र की शोभन पंचायत स्थित बूढी गंडक नदी के ढाब में शनिवार को एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव की पहचान पंचायत के वार्ड 11 बसंतपुर गांव निवासी सिकंदर राम की पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव में लोगों के बीच जितने मुंह उतनी बातें हो रही है। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में खानपुर उत्तरी पंचायत निवासी मृतिका के भाई सिकंदर राम ने 20 फरवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें उसने पीट-पीट कर अपनी बहन की हत्या कर दिए जाने की बात कही थी। उसमें मृतका के पति एवं देवर को आरोपित किया गया था। उन्होंने बताया कि आरो...