समस्तीपुर, मार्च 16 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के नरहन स्थित बूढ़ी गंडक नदी में शनिवार को स्नान करने के क्रम में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक नरहन वार्ड 2 के अधिवक्ता अजीत मिश्रा के पुत्र अभिनव उर्फ बाबू साहेब (17) बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरहन जेपीएनएस में इंटरमीडिएट का छात्र अभिनव होली खेलने के बाद नदी में स्नान करने गया था। तभी गहरे पानी में जाने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गई। आसपास के स्थानीय लोगों ने नाविकों की मदद से उसकी खोजबीन कर शव को पानी से बाहर निकाला गया। चिकित्सक के यहां भी ले जाया गया पर उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। घटना को लेकर घर मे मातम छा गया वही परिजनों में चीत्कार मच गया। अभिनव चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि मृतक के परिजन ने शव के पोस्टमार्टम करवान...