मुजफ्फरपुर, मई 22 -- नोट : संबंधित अधिकारी का कोट देने को कहा गया है। - मछुआरों ने एनजीटी को लिखा गया पत्र, नदी में ऑक्सीजन स्तर घटने की आशंका - आसपास तेज बारिश, गंदे नालों के बहाव और अवैध खनन से बिगड़ गई है स्थिति मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बूढ़ी गंडक में अचानक बढ़ी जलकुंभी ने मछुआरों की चिंता बढ़ा दी है। जलकुंभी की मात्रा बढ़ने से जल में ऑक्सीजन स्तर कम हो जाता है, जिससे मछलियों के मरने की आशंका गहरा जाती है। बूढ़ी गंडक और इसकी सहायक नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में एक सप्ताह से हुई बारिश को नदी में जलकुंभी के अचानक आने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। इसको लेकर जिला मत्स्यजीवी संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सहनी ने एनजीटी को पत्र लिख कर मछुआरों की चिंता जाहिर की है। सहनी ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है। बूढ़ी गंडक के जल में ऑक्सीजन की कमी के का...