समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी से एक युवक की सिर कटी लाश उपलाते अवस्था में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक की निर्ममता से सिर काटकर हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को नदी में फेंक दिया गया है। इधर सूचना मिलते ही अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस बीच रोसड़ा के हिरमिया गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के मोबाइल में शव का फोटो देखकर मृतक की पहचान श्याम बिहारी सिंह के रूप में की। श्याम बिहारी, हिरमिया गांव निवासी जगदीश प्रसाद सिंह का पुत्र बताया जाता है। परिजनों के अनुसार मृतक युवक रेलवे में एक कॉन्ट्रैक्टर क...