मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी से बुधवा की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानेदार रमन कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच की है। शरीर पर लाल रंग का हाफ टीशर्ट और काले रंग का फुलपेंट था। देर रात तक शव की पहचान नहीं हुई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत का मामला सामने आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...