समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान एक किशोर डुब गया। डुबे युवक की पहयान दरभंगा के बिरौल थाना के बलिया वार्ड 3 निवासी झुलन आचार्य के पुत्र आयुष आचार्य के रूप में हुई है। सूचना पर उजियारपुर सीओ आकाश कुमार अंगारघाट थाना के एएसआई रितेश कुमार सदल बल पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम से डूबे किशोर का नदी में तलाश शुरू कर दिया। बताया गया कि आयुष डिहुली गांव में अपने एक रिश्तेदार सनजय कुमार मिश्र उर्फ लोहा सिंह के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान रविबार को नदी स्नान करने घर के अन्य सदस्यों के साथ गया था। इसी बीच अचानक गहरे पानी मे जाने से डूब गया। हालांकि तत्काल लोग स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में ढूढने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिल पाया। स्...