समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी पुल के सोनवारचक महथी के निकट बुधवार सुबह एक किशोर का शव पानी में उपलाता मिला। मछुआरों द्वारा उपलाते शव देखे जाने की सूचना जैसे ही फैली कि नदी तट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक सोनवारचक निवासी राम विलास दास का नाती एवं समस्तीपुर के अकबरपुर मथुरापुर निवासी नरेश दास का पुत्र अमन कुमार (16) बताया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को नदी के पानी से बाहर निकालकर थाना परिसर लाया गया। जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छठ महापर्व को लेकर अमन कुमार अपनी मां सुनैना देवी और बहन के साथ सोनवारचक स्थित नानी घर आया था। गत 5 नवम्बर की दोपहर अपनी मां-बहन के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गया थ...