मोतिहारी, मई 14 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन अंचल की रूपनी पंचायत के नन्हकार ग्राम के चौक के पास से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार को डूबे तीन बच्चों का शव मंगलवार की सुबह मिला है। स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीएाों द्वारा सुबह से कड़ी मेहनत कर पानी में हिलकोरें मारने के बाद तीनों शव घटना स्थल से100 मीटर की दूरी पर करीब 9 बजे सुबह में उपलाया है। बच्चों का शव मिलने की खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ बूढ़ी गंडक नदी के किनो जुट गयी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। बरामद शव में नन्हकार ग्राम के सुरेश राम की पुत्री राजनंदनी कुमारी(10),अंकुश राम की पुत्री अंजली कुमारी(9) व पुत्र चमचम कुमार (6)थे। इस घटना से मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना में मृत सगे भाई बहन...