बेगुसराय, जून 18 -- खोदवंदपुर, निज संवाददाता। बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान बुधवार को नुरुल्लाहपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी के सहनी घाट में डूबे नुरुल्लाहपुर गांव के चार लड़कों के परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में मृतक अभिषेक चार भाई था। जिसमें अभिषेक के अलावे अविनाश, दीपक कुमार एवं रुपक कुमार शामिल है। अभिषेक एवं अविनाश दोनों की मौत नदी में डूबने से हो गई। वह दोनों सहोदर व जुड़वां भाई थे। जबकि दूसरे मृतक नीतीश अपने तीन भाइयों एवं तीन बहनों में सबसे छोटा था। नीतीश के अन्य भाइयों में पंकज कुमार, नीरज कुमार, बहन पिंकी, सोनावती एवं रेखा कुमारी शामिल है। इस हादसा में तीसरा मृतक रौशन अपने तीन भाइयों एवं तीन बहनों में सबसे छोटा था। उसके अन्य भाइयों में मुकेश कुमार, राजेश कुमार, बहन तारा, सीता एवं आरती कुमारी शामिल ...