खगडि़या, मई 19 -- खगड़िया, नगर संवाददाता गंगौर थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा बांध स्थित बूढ़ी गंडक घाट पर डूबने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चन्द्रपुरा गांव के रहने वाले शंकर शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र पिंटू शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह वह कई दिनों से अपने ससुराल निकट के रमुनिया गांव में रह रहा था। उसके परिजन यह समझ रहे थे कि वह ससुराल में ही है। इसी बीच किसी ने रविवार की सुबह चन्द्रपुरा बूढ़ी गंडक घाट पर एक युवक के शव को देखा । इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हालांकि युवक कपड़ा खोलकर घाट पर ही स्नान करने के दौरान रख दिया था। उसकी शर्ट में मोबाइल था। इसी बीच मोबाइल पर रिंग होने के बाद जब वहां पर जुटी भीड में से लोगों ने फोन उठाया तो पता चला कि वह चन्द्रपुरा गांव का रहने वाला शंकर शर्मा का पुत्र पिन...