बेगुसराय, जुलाई 29 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों से जमीन खाली करवायी जा रही है। तटबंध की जमीन के अतिक्रमण के मामले में जल संसाधन विभाग का डंडा पिछले चार दिनों से लगातार चल रहा है। जल संसाधन विभाग के निर्देश पर शनिवार से शुरू किए गए नदी का तटबंध खाली करो अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। तटबंध पर वर्षों से बनाए गए भुसकार, मवेशी के रहने का बथान व लोगों के बैठने के लिए बनाया गया मचान आदि को हटवाया जा रहा है। इस अभियान में कई बेसहारा, गरीब व भूमिहीन लोगों की झोपड़ियों को हटा दिए जाने से ऐसे लाचार लोगों की परेशानी बरसात के मौसम में बढ़ गयी है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश पर तटबंध को पूरी तरह खाली कर...