बेगुसराय, जुलाई 22 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा ने बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर कब्जा जमाने वाले लोगों को जमीन खाली करने का निर्देश दिया है। जल्द ही जमीन खाली नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। यह चेतावनी लाउडस्पीकर के जरिए दी जा रही है। जिसमें स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों को अतिक्रमण से मुक्त करने के कार्य में व्यय होने वाला खर्चा भी ऐसे अतिक्रमणकारियों से वसूले जाने की चेतावनी दी जा रही है। बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर अतिक्रमण रहने से तटबंध के कमजोर होने एवं बरसात के समय तटबंध पर खतरा उतपन्न होने की संभावना जताई गईं है। इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है। इससे तट...