बेगुसराय, जुलाई 26 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध के अतिक्रमण पर शनिवार को जल संसाधन विभाग का डंडा चला। जल संसाधन विभाग के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के अभियंताओं की टीम ने जेसीबी के सहारे तटबंध पर बनी झुग्गी-झोपड़ी व दुकानों को हटवाया। अतिक्रमण हटवाने का कार्य फफौत गांव से शुरू किया गया। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के अभियंताओं की टीम एवं जेसीबी को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वर्षों पूर्व से तटबंध पर कब्जा जमाए लोग जल्दी जल्दी अपनी झोपड़ी और फुटकर दुकानों को अपने से हटाने लगे। जो लोग अपने से अतिक्रमण हटाने में समर्थ नहीं हुए, उनकी झोपड़ी और तटबंध पर रखे अन्य भारी सामानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि फफौत पुल से चेरिया...