खगडि़या, सितम्बर 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया शहरवासी समेत जिले के लोगों का अब वर्षों के बाद इंतजार खत्म हो जाएगा। शहर के जर्जर बाइपास सड़क की अब सूरत बदलने वाली है। सिर्फ इंतजार है बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर के कम होने का। जिससे निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही निर्बाध रूप से कार्य शुरू किया जा सके। शहर के बलुआही बापू पार्क से बखरी बस स्टैंड मोड़ तक लगभग तीन किलोमीटर बांध की मजबूतीकरण एवं सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसमें जगह जगह तीन स्लुईस गेट का भी निर्माण किया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य को लेकर विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। 19 करोड़ की लागत से करवाया जाएगा निर्माण कार्य, लोगों को मिलेगी सुविधा: शहर के बलुआही बापू पार्क से बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर होने वाले कार्य के लिए लगभग 19 करोड़ रुपए खर्...