समस्तीपुर, मई 31 -- कल्याणपुर। बूढ़ी गंडक एवं बागमती नदी की गोद में बसा हुआ कल्याणपुर जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है। हर साल आने वाले बाढ़् के कारण क्षेत्र का भुगोल बदल रहा है। नदी के लगातार कटाव से तटबंध पर संकट मंडरा रहा है। करीब पांच साल में लोगों के 50 एकड़ उपजाऊ जमीन नदी की गोद में समा चुका है। तटबंध से करीब नदी की मुख्य धारा दो किलोमीटर दूर थी। जो अब धीरे धीरे तटबंध के पास आ गई है। मोरवाड़ा गांव के पूर्व जिला पार्षद मो. नूरुद्दीन, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिजीत शर्मा, कमलेश राय, विद्यानंद राय, पूर्व मुखिया रविशंकर सिंह आदि कई लोगों ने बताया कि बागमती नदी पूर्व में दरभंगा जिला की सीमा में थी परंतु कटाव के कारण नदी धीरे-धीरे खिसकते हुए कल्याणपुर के मोरवाड़ा, गोबर सीठा, बलुआहा तटबंध के समीप पहुंच गई है। जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर नदी का कटाव अगर होती...