मेरठ, नवम्बर 6 -- हस्तिनापुर। बूढ़ी गंगा नदी पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला मेला बुधवार को अपने शबाब पर था। मेले में दूर दराज देहात क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने स्नान और पूजा अर्चना की। इससे पूर्व कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मंगलवार को ही लोगों ने बूढ़ी गंगा में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए दीप दान एवं पिंडदान किए। वहीं, लोगों ने मेले की खरीदारी की यहां अमृत कूप पर एकत्र होकर स्नान किया। मान्यता है कि श्रद्धालु आस्था के साथ लोग स्नान करते हैं और इसका जल अपने साथ घर ले जाते हैं। साथ ही मेले में अधिकांश श्रद्धालु अधिकांश मिट्टी और लकड़ी से बने बर्तनों की खरीदारी करते हैं। नहर पुल पर टूटा लाइट का पोल, यात्री हलकान मध्य गंगनहर पुल के समीप लाइट लगा लोहे का पोल गिर गया। पोल नीचे से काफी दिनों से गला हुआ पड़ा था परंतु नगर पंचायत द...