घाटशिला, जुलाई 9 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गामारिया पंचायत अंतर्गत बूढ़ीडाही गांव में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक विशालकाय पीपल का पेड़ उखड़ कर तीन घर के ऊपर जा गिरा। जिससे तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पीपल का पेड़ लगभग 200 वर्ष पुराना है। यह पीपल का पेड़ बूढ़ीडाही प्राथमिक विद्यालय के समीप थी और जिस समय पेड़ गिरी उस समय विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे। पेड़ अगर विद्यालय के ऊपर जा गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी। गरीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जानमाल को क्षति नहीं पहुंची। पीपल का पेड़ गिरने से शत्रुघ्न सिंह, मंगल सिंह और रामधन सिंह के घर क्षतिग्रस्त हो गई है। बुधवार को बारिश के दौरान पेड़ उखड़ कर इज्बेस्टर के मकानों पर गिर गया है। इस संबंध में मंगल सिंह ने कहा कि घर पर जब पीपल का पेड़ गिरा तब घ...