आजमगढ़, जून 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक की अध्यक्षता में शुक्रवार को संघ के सभागार मे एक आपात बैठक हुई। बैठक का संचालन मंत्री रणधीर सिंह एडवोकेट ने किया। जिसमे तहसील बार एसोसिएशन बूढ़नपुर के प्रस्ताव पर निंदा किया गया। अध्यक्ष अरविन्द पाठक ने कहा कि एसोसिएशन का प्रत्येक अधिवक्ता अधिकार और न्याय के लिए संघर्ष करता है, लेकिन हमारे ही बार के सम्मानित मंत्री के खिलाफ बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के एक अधिवक्ता द्वारा गलत बयानबाजी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन को भ्रमित कर अधिवक्ता के खिलाफ ही बार को लामबंद कर निंदा प्रस्ताव लाकर अधिवक्ता समाज के एकजुटता पर चोट पहुंचाने का कार्य किया है। जो हमारे संघ पर कुठाराघात है। जिसकी हम पूरजोर भर्त्सना करते है। बूढ़नपुर तहसील ब...