गुमला, नवम्बर 17 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के बूमतेल गांव में लाखों रुपए की लागत से बना खेल मैदान और स्टेडियम आज पूरी तरह बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। स्टेडियम परिसर में बने कमरों की दीवारें धंस चुकी हैं,कई दरवाजे टूटकर गिर चुके हैं और मैदान में चारों ओर घास-फूस फैल गया है। वर्तमान स्थिति में मैदान का कोई उपयोग नहीं हो रहा है और यह अब जानवरों का चरागाह बनकर रह गया है। ऐसी अवस्था में मैदान खेल गतिविधियों के लिए बिल्कुल अनुपयोगी हो गया है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के बाद न तो रखरखाव की कोई व्यवस्था की गई और न ही किसी अधिकारी ने इसकी स्थिति की सुध ली। लापरवाही का परिणाम यह है कि महत्वपूर्ण खेल परियोजना धीरे-धीरे खंडहर का रूप ले रही है।ग्रामीण नोवेल लकड़ा, मेंज़स एक्का, निरोज तिर्की, प्रभात एक्का, अजित तिर्की और बीरान खल...